राजस्थान का फोन टैपिंग मामला राज्यसभा में गूंजा
नई दिल्ली, 19 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में फोन टैंपिंग मामले की गूंज शुक्रवार को राज्यसभा में भी सुनाई दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेन्द्र यादव ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि राजस्थान में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के साथ ही गैर कानूनी ढंग से टेलीफोन टैपिंग नहीं की जानी चाहिए। यादव ने जब सदन में इस मुद्दे को उठाया तो कांग्रेस सदस्यों ने इसका जमकर विरोध किया।
उच्च सदन में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान भूपेन्द्र यादव ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद-21 के तहत किसी व्यक्ति का फोन टेप नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखना चाहिए और इस तरह के गैर कानूनी कार्यों को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए।
भाजपा सदस्य जब सदन में अपनी बात रख रहे थे उस दौरान कांग्रेस सदस्यों ने इसका कड़ा प्रतिरोध किया। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदस्यों को शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि सदन में सदस्य किसी सरकार के खिलाफ आरोप नहीं लगा सकते।