कमी नहीं राजस्थान में कोरोना बचाव से जुड़े टीकों की : स्वास्थ्य मंत्रालय

0

राजस्थान में टीकों की कमी होने की खबरों का मंत्रालय ने किया खंडन 



नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजस्थान में कोरोना से बचाव के टीकों की कमी होने की खबरों का खंडन किया है। मंत्रालय के मुताबिक वैक्सीन की 37.61 लाख डोज राज्य को भेजी गई हैं और अबतक 24.28 लाख डोज का ही इस्तेमाल किया गया है। राज्य के पास अभी करीब 12 लाख से ज्यादा डोज शेष हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय़ के अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार सभी राज्यों में भेजे गए टीकों की सप्लाई और उसके इस्तेमाल पर निगरानी रख रही है। साथ ही यह सुनिश्चित कर रही है कि राज्यों के पास पर्याप्त संख्या में कोरोना वैक्सीन की डोज रहें।
उल्लेखनीय है कि ऐसी खबरें आई थी कि सोमवार को राजस्थान के अजमेर सहित कई सरकारी अस्पतालों में टीकों की उपलब्धता न होने के कारण लोगों को वापिस लौटना पड़ा था। अस्पताल के अनुसार मांग के अनुरूप उनके स्टॉक में टीकें नहीं है। जो स्टॉक उनके पास हैं वो टीके के दूसरे डोज के लिए रखा गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *