राजस्थान के डीजीपी होंगे डॉ भूपेन्द्र यादव

0

1986 बैच के आईपीएस भूपेन्द्र यादव के पास कार्यकाल के लिहाज से छह माह का समय बचा है। वे इसी वर्ष 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। शुक्रवार को डीजीपी कपिल गर्ग का अंतिम कार्य दिवस था।



जयपुर, 30 जून (हि.स.)। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ भूपेन्द्र सिंह यादव राजस्थान के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने शनिवार देर रात यादव की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश एक जुलाई से प्रभावी होगा। वर्तमान डीजीपी कपिल गर्ग रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
इससे पहले भूपेंद्र सिंह राज्य पुलिस के उग्रवादी निरोधक दस्ता(एटीएस) एवं विशेष प्रचलन समूह(एसओजी) के डीजीपी थे।
शनिवार देर रात सरकार ने भूपेंद्र सिंह के एटीएस/एसओजी डीजीपी से राज्य पुलिस के डीजीपी पद पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिए।
1986 बैच के आईपीएस भूपेन्द्र यादव के पास कार्यकाल के लिहाज से छह माह का समय बचा है। वे इसी वर्ष 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। शुक्रवार को डीजीपी कपिल गर्ग का अंतिम कार्य दिवस था। विदाई समारोह तीस जून, रविवार को किया जाना है। ऐसे में आईजी कार्यालय और एसपी कार्यालय को रविवार को खुले रखने के संबंध में आदेश दिया जा चुका है।
मूलरूप से हरियाणा निवासी डॉ भूपेंद्र सिंह यादव एमबीबीएस की डिग्रीधारी है। वे पुलिस मेडल व राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किए जा चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *