आज ही के दिन रिलीज हुई थी पहली फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’, 106 साल का हुआ हिंदी सिनेमा
हिंदी सिनेमा को आज 106 साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन 3 मई, 1913 को पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ रिलीज हुई थी। ‘राजा हरिश्चंद्र’ देश की पहली फिल्म थी, जो अवाक थी। इस फिल्म में दत्तात्र्य दामोदर डाबके, अन्ना सलुंके, दत्तात्रेय क्षीरसागर, दत्तात्रेय तेलंग, गणपत जी शिंदे जैसे कलाकार नजर आए थे। भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले धुंडिराज गोविंद फाल्के उर्फ दादा साहेब फाल्के ने इस फिल्म का निर्माण किया था।
फिल्म के निर्देशक भी दादा साहेब फाल्के ही थे। फिल्म बनाने में उनकी मदद फोटोग्राफी उपकरण के डीलर यशवंत नाडकर्णी ने की थी। यह फिल्म मुंबई के कोरनेशन सिनेमा में प्रदर्शित की गई थी। इसका प्रीमियर 21 अप्रैल, 1913 को ओलंपिया थिएटर में हुआ था। उस समय फिल्म दस हजार में बनी थी और 47 हजार रुपये की कमाई हुई थी। फिल्म को बनने में 7 महीने और 21 दिन लगे थे। जब फिल्म प्रदर्शित हुई तो इसे देखने के लिए केवल खास लोगों को ही बुलाया गया था।
इस फिल्म में महारानी तारामती का किरदार एक पुरुष कलाकार ने अदा किया था। राजा हरिश्चंद्र का किरदार दत्तात्र्य दामोदर दबके ने निभाया था तो उनके पुत्र रोहितश्व का रोल दादा साहब के बेटे ने निभाया था। वहीं रामायण में मंथरा का किरदार निभाने वाली ललिता ने बाल कलाकार के तौर पर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ से अपना करियर शुरू किया था। फिल्म की कहानी सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के इर्द-गिर्द घूमती है। सिनेमा में दादा साहब के योगदान के लिए भारत सरकार हर साल उनके नाम पर दादा साहब फाल्के पुरस्कार देती है।