राज ठाकरे: गहन छानबीन करे केंद्र सरकार एंटिलिया मामले की

0

मुंबई, 21 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार को उद्योगपति मुकेश अंबानी के बंगले के पास मिले विस्फोटक की गहन जांच करवानी चाहिए। यह कोई छोटा मामला नहीं है। अगर इस मामले की छानबीन नहीं की गई तो भविष्य में किसी के भी घर के बाहर विस्फोटक मिलेगा।
राज ठाकरे ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि मुकेश अंबानी के बंगले के पास विस्फोटक रखने की घटना से लोगों का ध्यान हटाने का प्रयास किया जा रहा है। मुकेश अंबानी के बंगले और आसपास इजरायली सुरक्षा कवच और मध्यप्रदेश पुलिस की सुरक्षा है। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से निकट संबंध है। इस हालत में मुकेश अंबानी के बंगले के पास विस्फोटक और धमकी भरा पत्र मिलना और भी संदेहास्पद है। धमकी देने वाले ने नीता भाभी, मुकेश भैया जैसे शब्दों का प्रयोग किया है, इसलिए पत्र लिखने का लहजा भी आश्चर्यजनक है।
राज ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का तबादला किया है लेकिन राज्य सरकार ने इस मामले में उनकी जांच क्यों नहीं की है, आखिर किसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के पीछे कौन है, इन सब सवालों का जवाब भी मिलना जरूरी है। राज ठाकरे ने कहा कि इन सवालों का जवाब मिलना जरुरी है, नहीं तो सरकार व प्रशासन से लोगों का विश्वास हट जाएगा। राज ठाकरे ने कहा कि इस मामले की जांच किसी भी तरह राज्य सरकार नहीं कर सकती है, इसी वजह से वे इसकी जांच केंद्र सरकार से करने की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने अगर इस मामले की गहन व निष्पक्ष जांच की तो इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *