रायपुर, 31 मार्च (हि.स.)। रायपुर एयरपोर्ट पर एक अप्रैल से 500 रुपये प्रति यात्री यूजर डेवलपमेंट फीस लागू हो रही है। यानी कल से स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा से हवाई सफ़र महंगा हो जाएगा। यह फीस हर एयरलाइन्स पर लागू होगी। इसके अलावा एविएशन सुरक्षा फीस भी 150 रुपये से 200 रुपये कर दी गई है।
एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि दोनों फीस लागू होने पर यात्रियों को कुल मिलाकर 550 रुपये अतिरिक्त देना होगा। वसूले गए यूजर डेवलपमेंट फीस से एयरपोर्ट में डेवलपमेंट का कार्य होगा। यूजर डेवलपमेंट फीस से एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए ही बेहतरीन सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा विमान की लैंडिंग फीस भी 45 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। मतलब अब हर विमान की लैडिंग पर एयरलाइन्स को 10 हजार रुपये की जगह 14500 रुपये देना होगा। ट्रैवल एजेंट कीर्ति व्यास के मुताबिक रायपुर एयरपोर्ट में 500 रुपये यूजर डेवलपमेंट फीस बहुत ज्यादा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी को डेवलपमेंट फीस के बदले यात्रियों को सुविधा भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए।