छत्तीसगढ़ : रायपुर एयरपोर्ट का एटीसी टॉवर देश के सबसे ऊंचे 5 टावरों में शामिल

0

रायपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट देश के उन चुनिंदा शहरों के एयरपोर्ट की सूची में शामिल है, जिनमें घरेलू यात्रियों की संख्या सालाना 20 लाख के पार है। यहां से रोज 50 फ्लाइट और 5500 पैसेंजर जाते हैं। अब एक नया रिकार्ड भी बन गया है। राजधानी में करीब-करीब पूर्ण हो गया नया एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टॉवर देश के सबसे ऊंचे पांच टावरों में शामिल हो गया है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि लॉकडाउन के पहले यानी जनवरी 2020 में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट देश के उन टॉप-3 विमानतलों में शामिल था, जहां से सबसे ज्यादा घरेलू यात्री उड़ान भरते हैं। उस सूची में रायपुर से आगे केवल इंदौर था। छोटा शहर होने के बावजूद यात्रियों की संख्या में रायपुर ने भोपाल, अगरतला, जम्मू और रांची को भी पीछे छोड़ दिया था।

सहाय के अनुसार सारे एक्सटेंशन पूरे होने के बाद सभी तरह के विमान रायपुर में लैंडिंग-टेकऑफ कर सकेंगे। इसी के साथ राजधानी में लगभग पूर्ण हो चुका नया एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टॉवर देश के सबसे ऊंचे पांच टावरों में शामिल हो गया है। ऐसे हाईटेक टाॅवर केवल मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता समेत कुछ इंटरनेशनल एयरपोर्ट में ही हैं। छह माह के भीतर इस टाॅवर का उपयोग शुरू होगा। इसकी ऊंचाई 43 मीटर (140 फीट) है और यह अभी प्रदेश की सबसे ऊंची बिल्डिंग है। यहां से आसानी से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गोवा, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के प्रमुख शहरों में पहुंचा जा सकता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *