पश्चिम बंगाल में इस बार पड़ेगी कंपकपा देनी वाली ठंड, कोलकाता में 62 मिलीमीटर बारिश

0

आमतौर पर 15 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल से बारिश विदा हो जाती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार ठंड भी अधिक पड़ेगी।



कोलकाता, 10 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी कोलकाता समेत राज्य में इस बार बारिश काफी देरी से विदा लेने वाली है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने गुरुवार सुबह जारी बयान में यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में जोड़ा चक्रवात सक्रिय है। आसमान में मौसमी वायु सक्रिय है। इसलिए अक्टूबर में विदा होने वाली वर्षा अभी तक जारी है। इस बार कंपकपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है।
राज्य भर में बुधवार से लगातार बारिश हो रही है। यह शुक्रवार तक जारी रह सकती है। पिछले 24 घंटे में राजधानी कोलकाता में 62 मिलीमीटर से भी अधिक वर्षा हुई है। सुबह 9:00 बजे तक  24 घंटे में सबसे अधिक बारिश सैलानियों के लिए सबसे पसंदीदा समुद्र तट दीघा में हुई है। यहां 98.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार शाम तक राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया और नदिया जिले में बारिश होती रहेगी। शाम से इसमें कमी आ सकती है।
आमतौर पर 15 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल से बारिश विदा हो जाती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस बार ठंड भी अधिक पड़ेगी। हालांकि समुद्र तट पर बसे होने की वजह से राजधानी कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में ठंड बहुत अधिक नहीं पड़ती है लेकिन इस बार यह कंपा सकती है।
गुरुवार को दिनभर महानगर में हुई बारिश की वजह से बड़ा बाजार, बीबी गांगुली स्ट्रीट, सेंट्रल एवेन्यू, एमजी रोड, अम्हर्स्ट स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट, मटियाबुर्ज, खिदिरपुर आदि इलाके में पानी भर गया है। इसके कारण यातायात में भी परेशानी हो रही है और लोग दैनिक कार्यों को भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक विगत 24 घंटे के दौरान आसनसोल में 41 मिलीमीटर, उत्तर 24 परगना में 40.4 मिलीमीटर, बर्दवान में 1.6 मिलीमीटर, दक्षिण 24 परगना के कैनिंग में 19.2 मिलीमीटर, डायमंड हार्बर में 14 मिलीमीटर और कलाइकुंडा में 11.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजधानी कोलकाता में 62.1 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। कोलकाता से सटे दमदम में 41.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि पुरुलिया में 8 मिलीमीटर और उल्टाडांगा में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *