बंगाल में बाढ़ से तीन दिन में 23 की मौत, लाखों हेक्टेयर फसल बर्बाद, अभी और बिगड़ेंगे हालात

0

कोलकाता, 04 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत कई जिलों में बाढ़ की वजह से हालात और बदतर हो सकते हैं। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय ने बुधवार शाम जारी एक बयान में बताया गया है कि फिलहाल दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में अगले तीन चार दिन भारी बारिश होगी। इससे नदियों को जलस्तर और अधिक बढ़ेगा और लोगों की परेशानी भी बढ़ेगी। उत्तर बंगाल में कई पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ है। इस बीच राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार शाम बताया है कि वर्षा और बाढ़ जनित कारणों से पूरे राज्य में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

तेज बारिश और उसके बाद दामोदर घाटी निगम के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, हावड़ा, पूर्व और पश्चिम बर्दवान और हुगली समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों दौरा करने के बाद बाढ़ की स्थिति की नबान्न में समीक्षा की। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अकेले हुगली के बाढ़ प्रभावित इलाकों से एक लाख 13 हजार 161 लोगों को निकाला गया है। 361 राहत शिविरों में 43 हजार 192 लोगों को रखा गया है। अभी तक कुल 23 लोगों की मौत हुई है। इनमें दीवार गिरने से छह, डूबने से सात, बिजली गिरने से सात, करंट लगने से दो और कलिम्पोंग इलाके में भूस्खलन में दो लोगों की मौत हुई है। बाढ़ से लगभग चार लाख हेक्टेयर कृषि जलमग्न हो गई है।कृषि विभाग के अनुसार राज्य में 80 प्रतिशत भूमि में धान रोपण हो चुका है। कृषि विभाग को आशंका है कि अगर एक-दो दिन में पानी कम नहीं हुआ तो फसलों को भारी नुकसान होगा।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जी के दास ने बताया, ‘उत्तर बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र तथा श्रीनिकेतन, डायमंड हार्बर से उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी तक मानसून की गतिविधि के कारण चार अगस्त से छह अगस्त तक पश्चिम बंगाल के गंगा के तट वाले जिलों में व्यापक बारिश की संभावना है।’

मौसम विभाग ने उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, हावड़ा और हुगली जिलों में गुरुवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता, बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम और झारग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में शुक्रवार सुबह तक बारिश जारी रहेगी और पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में शनिवार सुबह तक बारिश जारी रहेगी।

मौसम विभाग ने नदियों में जल स्तर बढ़ने और गांगेय पश्चिम बंगाल में निचले इलाकों में पानी भरने की भी चेतावनी दी है। राज्य में छह जिलों में बाढ़ से तीन लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें केंद्र से मदद का आश्वासन दिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *