बारिश के चलते भूटान में एडवाइजरी जारी, भारत में बाढ़ का खतरा

0

भूटान में लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति बनी



थिम्पू (भूटान), 26 जून (हि.स.)। भूटान के विभिन्न हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भूटान की सभी नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। साथ ही बांधों का जलस्तर काफी बढ़ चुका हैं।

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नेशनल सेंटर फॉर हाइड्रोलॉजी एंड मेट्रोलॉजी,थिम्फू(भूटान) ने बारिश के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार देर शाम जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार भूटान में दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। विभाग ने देश में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मानसून के चलते अगले 48 घंटे तक यानि 26 से 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अनुमान के अनुसार भूटान की सभी नदियों और बांधों में जलस्तर खतरे के निसान को पार कर सकता है। लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण भूटान से बरसात का पानी भारत के निचले असम में बाढ़ की स्थिति बन उत्पन्न हो गई है। इसमें मुख्य रूप से चिरांग, कोकराझार, बाक्सा, नलबाड़ी आदि जिलों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थिति यह है कि चिरांग और बाक्सा जिले की कई नदियां खतरे के निशान को अभी से पार कर गई हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *