दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए रेलवे का पहला आइसोलेशन कोच तैनात
नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। दिल्ली में कोविड-19 संक्रमित मरीजों को अब अस्पतालों में बेड की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। दिल्ली सरकार के आग्रह पर भारतीय रेलवे ने अपना पहला आइसोलेशन कोच शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर तैनात कर दिया है।
रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि लगभग दो महीने खाली रहने के बाद अब दिल्ली में 160 बिस्तरों की क्षमता वाले 10 संशोधित कोचों से युक्त रेलवे के पहले कोविड -19 केयर सेंटर को तैनात किया गया है। ये कोच यहां के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के रखरखाव डिपो में तैनात किए गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि 160 बिस्तरों वाले 10 नॉन-एसी कोचों के अलावा इस कोविड-19 केयर सेंटर में स्वास्थ्य कर्मियों व स्टाफ के लिए एक एसी कोच भी है। रविवार को दिल्ली सरकार के लिखित अनुरोध के बाद कोचों को यहां तैनात किया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने कोरोना मरीजों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए दो महीने पहले से ही देशभर में विभिन्न स्थानों पर रेलवे के गैर वातानुकूलित डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदलना शुरू कर दिया था। रेलवे ने इस प्रकार कुल 5,321 कोचों को आइसोलेशन वार्डों में परिवर्तित कर दिया था, लेकिन ये कोच बेकार पड़े थे और किसी भी राज्य ने इन कोचों को मरीजों के लिए इस्तेमाल करने में रुचि नहीं दिखाई थी। इसकी मुख्य वजह भीषण गर्मी में बिना एसी के कोच को माना जा रहा था। चूंकि आइसोलेशन कोच बेकार पड़े थे, इसलिए रेलवे ने पहले इनमें से कुछ कोचों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के नियमित नॉन-एसी डिब्बों में फिर से जोड़ने का फैसला किया। ट्रेनों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने नियमित ट्रेन संचालन के लिए लगभग 50 प्रतिशत आइसोलेशन कोचों को फिर से सामान्य कोच में बदल दिया।