उधमपुर/कटड़ा, 22 जुलाई (हि.स.)। रेलवे ने सोमवार को दिल्ली से कटड़ा के बीच स्वदेश में निर्मित ट्रेन बंदे भारत एक्सप्रेस (टी-18) का ट्रायल किया, जो पूरी तरह सफल रहा। कटड़ा पहुंचने पर रेलवे की प्रशासनिक टीम ने इस ट्रेन का जोरदार स्वागत किया ।
कटड़ा स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए डीटीएम, जम्मू , चेतन तनेजा ने कहा कि दिल्ली से कटड़ा के बीच का ट्रायल लगभग सफल रहा है परन्तु वापस इस ट्रेन के दिल्ली पहुंचने के बाद तकनीकी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद ही इस ट्रेन को चलाने के संबंध में रेलवे प्रशासन द्वारा फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर मां वैष्णो देवी की कृपा रही तो जल्द ही इस ट्रेन के संचालन संबंधित फैसला किया जाएगा।
डीटीएम ने कहा कि इस ट्रेन में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का रेलवे का प्लान है। इस ट्रेन में दिव्यांग के लिए भी अलग से कोच रखने के प्रावधान हैं। उन्होंने कहा कि कोच में बैठने हेतु सीटें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। ट्रेन में बने शौचालय भी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे का प्रयास है कि इस ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को वाई-फाई सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
130 किलोमीटर की रफ्तार से चली यह ट्रेन ट्रायल रन के तहत सोमवार को सुबह 6 बजे दिल्ली से रवाना होकर अंबाला व लुधियाना होते हुए दोपहर 12ः38 बजे जम्मू, दो बजे कटड़ा पहुंची। विपरीत दिशा में 3 बजे इस ट्रेन को कटड़ा से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। कटड़ा स्टेशन पर पहुंची इस ट्रेन को देखने के लिए दर्शनार्थी श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों की भी भीड़ लग गई।