दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर पटरी टूटी, 1ः20 मिनट बाधित रहा आवागमन

0

इंजीनियर्स की टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर पटरी को जोड़ कर यातायात पुन: बहाल कर दिया गया।



इटावा, 24 सितम्बर (हि.स.)। देश के सबसे व्यस्ततम दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर भर्थना-साम्हो रेलवे स्टेशन के बीच पटरी टूट गई। इससे करीब 1 घंटा 20 मिनट तक रेल आवागमन बाधित रहा।
रेल यातायात निरीक्षक बृजेश कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार सुबह 6 बजे अप रेलवे ट्रैक पर भर्थना और साम्हो रेलवे स्टेशन के बीच खम्भा(1135/5 और 3) के बीच पटरी टूट गई थी। इंजीनियर्स की टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर पटरी को जोड़ कर यातायात पुन: बहाल कर दिया गया। हालांकि इस दौरान करीब एक घंटा 20 मिनट तक रेल आवागमन बाधित रहा। पटरी जोड़ने के बाद ट्रेनों को कॉशन लगाकर धीमी गति से निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजधानी मगध एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *