संतों की धमकी के आगे झुकी सरकार, बदली ‘रामायण एक्सप्रेस’ स्टॉफ की पोशाक
नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने सोमवार को जानकारी दी है कि ‘रामायण एक्सप्रेस’ में सेवायें प्रदान करने वाले स्टॉफ की पोशाक को बदल दिया गया है। रेलवे ने इससे जुड़ी असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि रामायण एक्सप्रेस में जलपान एवं भोजन परोसने वाले स्टॉफ के लिए पहले अलग पोशाक तय थी। संतों जैसी स्टॉफ की पोशाक पर संत समाज ने आपत्ति जताते हुए रेल मंत्री को पत्र लिखा था। संतों ने ट्रेन को 12 दिसंबर को दिल्ली में रोकने का ऐलान भी किया था।
संत समाज के विरोध के बाद रेलवे ने स्टॉफ के लिए नई पोशाक तैयार की है। इस पोशाक में पीली कमीज और काली पेंट है साथ ही पगड़ी भी है।