आतंकवाद से जुड़े एक मामले में अनंतनाग की जिला जेल समेत कश्मीर में कई जगहों पर सीआईके कर रही छापेमारी

0
cefe9ceb64b0ca9dbe9bc5f46ec71265_475148266

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) शाखा आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के लिए अनंतनाग की जिला जेल समेत कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पिछले सप्ताह आतंकवाद रोधी खुफिया एजेंसियों की दो शाखाओं-सीआईके और राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी आकाओं के साथ कुछ कैदियों के कथित संबंधों की जांच के लिए श्रीनगर की उच्च सुरक्षा वाली सेंट्रल जेल पर छापेमारी की थी। अधिकारियों ने बताया कि सीआईके की टीमें अनंतनाग की जिला जेल मट्टन में विभिन्न ब्लॉकों और बैरकों में तलाशी ले रही हैं। इसी तरह सीआईके की टीमें दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के सोनीगाम और चावलगाम इलाकों में भी तलाशी ले रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह तलाशी अभियान आतंकवाद से जुड़े एक मामले की चल रही जांच का हिस्सा बताया जा रहा है जिसमें जांच के दौरान जिला जेल परिसर के अंदर तकनीकी हस्ताक्षर पाए गए थे। उन्होंने बताया कि सक्षम अदालत से प्राप्त तलाशी वारंट के आधार पर छापेमारी की योजना बनाई गई और उसे अंजाम दिया गया।

5 दिसंबर को पुलिस ने कहा था कि श्रीनगर की सेंट्रल जेल की तलाशी के दौरान जेल के कैदियों से मोबाइल फोन समेत कई डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए थे। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि सेंट्रल जेल में मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस का इस्तेमाल सक्रिय आतंकवादियों से संवाद करने और आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हैंडलर्स से मिले निर्देशों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *