राहत पैकेज की घोषणा सही दिशा में पहला कदम : राहुल गांधी

0

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। इस बीच केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा किए जाने को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सही दिशा में पहला कदम करार दिया है।
राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का राहत पैकेज घोषित करने का फैसला कोरोना से लड़ाई की दिशा में बेहतर कदम है। उन्होंने कहा कि जब लोग सुविधा सम्पन्न होंगे तभी वो बचाव मुहिम में घरों में रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि वित्तीय सहायत के तहत सरकार द्वारा जारी एक लाख 70 हजार करोड़ रुपये की राशि से किसानों, दिहाड़ी मजदूरों, महिलाओं और बुजुर्गों को फायदा होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *