राहुल खुल्लर याद किए जाएंगे नीति निर्माण में अहम योगदान के लिए

0

नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर के निधन पर वाणिज्यिक क्षेत्र के साथ तमाम राजनीतिक हस्तियों ने भी दुख व्यक्त किया है। सभी ने कहा कि नीति निर्धारण की दिशा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने खुल्लर के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राहुल खुल्लर के निधन की बहुत ही दुखद खबर सुनी। 1969 से उन्हें जानता हूं, जब हम सेंट स्टीफन में साथ थे। इसके बाद वित्त मंत्रालय में भी उनका साथ मिला। तेज दिमाग और कार्यों की प्रति निष्ठा उनकी प्रमुख खूबी थी।’

15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह ने ट्वीट कर कहा, “राहुल खुल्लर के निधन से गहरा सदमा और दुख हुआ। वह एक घनिष्ठ मित्र थे। जटिल आर्थिक मुद्दों की परिष्कृत समझ रखते थे। अद्भुत मनोभाव के व्यक्ति थे।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने खुल्लर को याद करते हुए कहा कि नीति निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनन्द शर्मा ने कहा, ‘पूर्व वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर एक प्रतिभाशाली और जानकार अधिकारी थे, जिन्होंने प्रमुख नीतिगत पहलों में उल्लेखनीय योगदान दिया। वाणिज्य मंत्री के रूप में मैं उनकी सलाह से लाभान्वित हुआ।’

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1975 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राहुल खुल्लर को मई 2012 में ट्राई प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने तीन साल तक ट्राई में सेवा की। ट्राई प्रमुख के रूप में नियुक्त होने से पहले वह वाणिज्य और व्यापार मंत्रालय के सचिव भी रहे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *