प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप राहुल गांधी ने

0

गुवाहाटी, 31 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोगों से झूठ बोलने का आरोप लगाया है। वह बुधवार को कामरूप (ग्रामीण) जिला में एक चुनावी रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी असम विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को असम पहुंचे थे।

राहुल गांधी ने कहा, “मैं यहां आप से झूठ बोलने के लिए नहीं आया हूं। मेरा नाम नरेन्द्र मोदी नहीं है। अगर आपका असम, किसानों या किसी भी चीज पर झूठ सुनने का मन करे तो टीवी चालू करें, नरेन्द्र मोदी का चेहरा देखें और उन्हें आप जितना चाहें सुनें। वे पूरे 24 घंटे भारत की जनता से झूठ बोल रहे हैं।”

कांग्रेस नेता ने कामाख्या मंदिर जाकर अपने दो दिवसीय असम दौरे की शुरुआत की। उन्होंने मंदिर में वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से भी बात की। उन्होंने एक स्थानीय व्यक्ति से भी कुछ देर तक बात की।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने असम के मतदाताओं को पांच गारंटी दी हैं। हम भाजपा नहीं हैं, हम वादे पूरे करते हैं। चाय बागान श्रमिकों को हमारे द्वारा दी जाने वाली न्यूनतम मजदूरी गारंटी 365 रुपये प्रतिदिन को भी ध्यान में रखना चाहिए।”

 राहुल गांधी कामरूप के बाद बरखेत्री के लोहारकाथा अदाबारी गांव में भी चुनावी सभा में हिस्सा लिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *