सड़कों पर परेशान लोगों की भीड़ के लिए सरकार जिम्मेदार : राहुल गांधी
नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। देशभर में जारी लॉकडाउन के बाद अपने घरों की ओर पैदल निकले यात्रियों की मदद के लिए सरकार ने परिवहन व्यवस्था शुरू कर दी है। हालांकि सड़कों पर लोगों की भीड़ सरकारी व्यवस्था को नाकाफी बता रहे हैं। सड़कों पर उतरी परेशान लोगों की भीड़ को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को इस भयावह हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, ‘सरकार इस भयावह हालत की ज़िम्मेदार है। नागरिकों की ये दशा करना एक बहुत बड़ा अपराध है। आज संकट की घड़ी में हमारे भाइयों और बहनों को कम से कम सम्मान और सहारा तो मिलना ही चाहिए। सरकार जल्द से जल्द ठोस क़दम उठाए ताकि ये एक बड़ी त्रासदी न बन जाए।’
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि उनकी कोशिशों का लाभ गरीबों को मिले। साथ ही अनिश्चितता, भय, भूख और पीड़ा के इस माहौल में हजारों हिंदुस्तानी जो अपने गाँवों की ओर निकल पड़े हैं, उन्हें उचित परिवहन की व्यवस्था मिलनी चाहिए।
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार से पैदल घर की ओर निकले लोगों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की मांग की है। उन्होंन कहा, ‘हमारा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। इसने जहां एक तरफ स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक आपात स्थित खड़ी कर दी है, वहीं 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते अर्थजगत व लोगों की रोजी-रोटी पर भी खतरा मंडरा रहा है। इसका सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव गरीबों और मजदूरों पर पड़ रहा है।’
दूसरी तरफ देश में 21 दिनों की घोषित तालाबंदी के बीच शनिवार को गाजियाबाद और आनंद विहार पर घरों के लिए पैदल निकले लोगों को उनके गांव पहुंचाने के लिए बस मुहैया कराई जा रही है। गाजियाबाद इलाके में ट्रैफिक इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी ने बताया है कि काफी संख्या में यहां एकत्र हुए लोगों को जिला अधिकारी के आदेश से सरकारी बसों और प्राइवेट बसों की मदद से सुरक्षित उनके गांव भेजा जा रहा है।