नागरिकता संशोधन विधेयक का कांग्रेस विरोध करेगी : राहुल गांधी

0

नई दिल्ली/कोझीकोड़, 05 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेगी। नागरिकता संशोधन विधेयक के प्रावधानों के तहत अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के धार्मिक उत्पीड़न का शिकार नागरिकों को गैर मुस्लिम नागरिकों को भारत की एक प्रक्रिया के तहत नागरिकता दी जाएगी।

राहुल गांधी वर्तमान में केरल के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कोझिकोड में पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि भारत सभी का है वह चाहे किसी भी समुदाय, धर्म और संस्कृति का हो।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक संसद में पेश किए जाने को मंजूरी दी। इससे पहले पी चिदंबरम ने भी आज प्रेसवार्ता में कहा था कि उनकी पार्टी विधेयक का विरोध करेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *