प्रधानमंत्री मध्यम वर्ग और किसान की बजाय सिर्फ अमीरों से कर रहे हैं बजट पूर्व चर्चा

0

राहुल गांधी ने इस संबंध में एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और देश के बड़े पूंजीपतियों की तस्वीर भी साझा की।



नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को सरकार की ओर से आयोजित बजट पूर्व चर्चाओं पर तंज कसते हुए कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अमीर मित्रों’ और ‘घोर पूंजीवादी’ के लिए ही थी।

राहुल गांधी ने इस संबंध में एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और देश के बड़े पूंजीपतियों की तस्वीर भी साझा की। इस तस्वीर में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, आनंद महिन्द्रा, गौतम अडानी दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को बजट पूर्व चर्चा अब तक की सबसे महंगी बजट पूर्व चर्चा थी। यह उनके ‘अमीर मित्रों’ और ‘घोर पूंजीवादी’ लोगों के लिए थी। प्रधानमंत्री को किसानों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, सरकारी कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों और मध्यम वर्ग के करदाताओं से उनकी राय जानने में कोई रुचि नहीं है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिन पूर्व देश के बड़े पूंजीपतियों से बजट पूर्व चर्चा की थी। इस दौरान देश में अर्थव्यवस्था की गिरती दर और उसे संभालने के विषय पर चर्चा की गई।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *