राहुल गांधी ने सरकार से पूछे 50 बैंक डिफॉल्टरों के नाम
नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैंक के विलफुल डिफॉल्टर्स और उनसे ऋण की वसूली की प्रक्रिया को लेकर सोमवार को लोकसभा में सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि शीर्ष 50 डिफॉल्टर कौन हैं। सरकार उनके नाम बताए।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि जिन लोगों ने बैंकों से चोरी की है वो उन्हें पकड़कर वापस लाएंगे। लेकिन जब उनकी सरकार से 50 ऐसे डिफॉल्टरों के नाम पूछे जाते हैं तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलता सिर्फ भाषण दिया जाता है।
कांग्रेस नेता ने लोकसभा में सवाल उठाने के बाद कहा, ‘मैंने विलफुल डिफॉल्टर्स को लेकर कुछ आसान सवाल पूछे थे लेकिन मुझे स्पष्ट जवाब नहीं मिला। मुझे इस बात का भी दुख है कि अध्यक्ष महोदय ने दूसरा सवाल पूछने नहीं दिया, जो एक सांसद के रूप में मेरा अधिकार था।’
राहुल गांधी के उठाए सवाल के जवाब में सरकार की तरफ से वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब देते हुए कहा कि वेबसाइट पर डिफॉल्टर्स के नाम दिए गए हैं, इसमें छिपाने की कोई बात नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से 2014 तक ग्रॉस एडवांस दिए गए थे, जिसे हमारी सरकार ने कम किया है।