मोदी सरकार पर राहुल का कटाक्ष- ‘दस्तावेज गायब होना संयोग नहीं, लोकतंत्र विरोधी प्रयोग’

0

नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से चीनी घुसपैठ वाले दस्तावेज हटाये जाने पर कहा कि जब-जब सरकार पर उंगलियां उठती हैं, फाइलें गायब हो जाती हैं। मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा, “दस्तावेज गायब होना संयोग नहीं बल्कि लोकतंत्र विरोधी प्रयोग है।”
राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘जब-जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं। माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोक्सी… गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज़। ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है।’
इससे पहले भी राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था कि ‘चीन के खिलाफ खड़े होने की बात तो भूल ही जाइए, भारत के प्रधानमंत्री में उनका नाम लेने तक की हिम्मत नहीं है। चीन के हमारे इलाके में होने को नकारने और वेबसाइट से डॉक्युमेंट हटा लेने से तथ्य नहीं बदल जाएंगे।’
दरअसल, राहुल गांधी का हमला सिर्फ रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से डॉक्यूमेंट हटाये जाने को लेकर ही नहीं है, बल्कि बीते दिन विजय माल्या के मामले में भी ऐसा ही कुछ हुआ। भगोड़े शराब कोराबोरी विजय माल्या के केस से जुड़े दस्तावेज फाइल से गायब होने के कारण अदालत को सुनवाई टालनी पड़ी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *