रघुवंश बाबू का बेटा सत्यप्रकाश सिंह जदयू में शामिल

0

वशिष्ठ नारायण सिंह व अशोक चौधरी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता  



पटना, 08 अक्टूबर (हि.स.) । राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्यप्रकाश सिंह ने गुरुवार को जदयू का दामन थाम लिया । जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी की उपस्थिति में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उन्हें जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता प्रदान की गई।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि रघुवंश बाबू का सादा, सरल जीवन और उनके राजनीतिक चरित्र का कोई भी मुकाबला नहीं है। राजनीति में बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं, जो रघुवंश बाबू के जैसे हों। जिस तरीके की  रघुवंश बाबू राजनीति करते थे, उस शैली की राजनीति आम व्यक्ति के लिए सम्भव नहीं है। जीवन के अंतिम क्षण में भी उनके जेहन में आम आदमी के लिए ही सवाल थे। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा था। उस पत्र में वैशाली और बिहार को लेकर ही कई सवाल थे। जदयू की सदस्यता लेने के बाद सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि उनके पिता रघुवंश बाबू का मानना था कि राजनीति में परिवार के एक ही सदस्य को रहना चाहिए। जननायक कर्पूरी ठाकुर भी इसी विचारधारा को मानते थे। जब पिता जी की तबीयत ख़राब हुई थी, उस समय भी मेरा राजनीति में आने का कोई विचार नहीं था। अंतिम समय में पिता जी ने इशारों में कहा कि वैशाली में उनका जो बचा हुआ काम है, उसे आगे बढ़ाना जरूरी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *