राजद से नाराज चल रहे रघुवंश प्रसाद सिंह आईसीयू में भर्ती

0

फेफड़े की बीमारी से ग्रस्त रघुवंश बाबू का दिल्ली के एम्स में चल रहा है इलाज  



पटना, 09 सितम्बर (हि.स.) । कोरोना वायरस की चपेट में आए राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत फिर खराब हो गई है। उनको दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रघुवंश बाबू  को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके साथ ही उनको खांसी हो रही थी। इसके बाद उनको डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती किया है।

बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर देखरेख कर रहे हैं । कुछ दिनों पहले ही राजद के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को कोरोना हो गया था।पटना  एम्स में इलाज होने के बाद वह ठीक हो गए लेकिन उन्हें फेफड़े की दूसरी बीमारी के चलते एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया है। रघुवंश प्रसाद सिंह अपनी पार्टी राजद से इन दिनों नाराज चल रहे हैं। नाराजगी की शुरूआत लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह की राजद में एंट्री की चर्चा के साथ ही शुरू हो गई थी। वे  राजद में रामा सिंह को शामिल करने का विरोध कर रहे हैं। इसके कारण ही उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच, तेजप्रताप यादव ने बयान दे दिया था कि राजद एक समुद्र है। एक लोटा पानी निकल जाएगा तो कोई अंतर नहीं पड़ता है। जब मामले ने  और तूल पकड़ा तो तेजप्रताप ने सफाई दी और कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह चाचा हैं। वह हमलोगों से नाराज नहीं हैं। नाराजगी के कारण ही रामा सिंह की अब तक राजद में एंट्री नहीं हो पायी है। लालू प्रसाद नहीं चाहते हैं कि रघुवंश प्रसाद पार्टी से नाराज हों ।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *