राबड़ी -ऐश्वर्या मामला, उलझन में बिहार पुलिस

0

जांच टीम गठित कर दी गई है, लेकिन वह अपने  वरीय अधिकारियों के फरमान का इंतजार कर रही है। 



पटना, 18 दिसंबर(हि.स)। राबड़ी और ऐश्वर्या राय प्रकरण में बिहार पुलिस की स्थिति उस चूहे की तरह हो गई है जिसे बिल्ली को घंटी पहनानी है। दोनों ओर से एक दूसरे पर लिखित शिकायत दर्ज होने के दो दिनों के बाद भी पुलिस इस मामले में एक कदम तक नहीं बढ़ा पायी है। मामला हाई प्रोफाइल है। एक ओर बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हैं  तो दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या राय हैं। बिहार के दो बड़े राजनीतिक परिवारों की घरेलू लड़ाई के बीच बिहार पुलिस की स्थिति बेचारी सी हो गई है। जांच टीम गठित कर दी गई है, लेकिन वह अपने  वरीय अधिकारियों के फरमान का इंतजार कर रही है।
बताते चलें कि शनिवार को ऐश्वर्या राय ने राबड़ी देवी पर दहेज और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इसके अगले दिन ही राबड़ी देवी की ओर से भी ऐश्वर्या के खिलाफ जानलेवा हमले का एक आरोप लगाया गया। दोनों ओर से मामले दर्ज होने के बाद पुलिस की ओर से जांच टीम का गठन कर दिया गया, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में राबड़ी देवी या ऐश्वर्या राय से कोई पूछताछ नहीं हुई है। महिला थाना प्रभारी आरती जायसवाल ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। किसी से पूछताछ हुई है या नहीं , इस पर उनका कहना था कि आगे की कार्रवाई के लिए सीनियर ऑफिसरों के मार्गदर्शन का इंतजार किया जा रहा है। पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी से इस बाबत पूछने पर कहा कि इस मामले में एसएसपी जवाब दे सकती हैं । पटना की एसएसपी से इस मामले पर पूछने पर उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *