पटना, 30 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में रविवार को बारिश के बीच शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा आधी रात होते-होते खत्म हो गया। तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय को उनकी सास राबड़ी देवी के आवास में प्रवेश मिल गया। हालांकि यह सब काफी मान-मनौव्वल के बाद हो सका लेकिन घर में दाखिल होने के बाद ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत वापस ले ली।
इससे पहले रविवार को ऐश्वर्या मीडिया के सामने आईं। उनकी शिकायत पर राबड़ी आवास पर पुलिस भी पहुंची। ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी और बड़ी ननद मीसा भारती पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए। भारी बारिश के दौरान ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के साथ राबड़ी देवी के आवास के बाहर बैठीं और आरोप लगाया कि ससुराल में खाना-पानी नहीं मिल रहा था।
ऐश्वर्या ने कहा कि किचन में ताला लगा दिया गया है। चाभी मांगने पर सास राबड़ी देवी उनकी परवाह नहीं करती हैं। घर में खाने के लिए कुछ नहीं है। किचन की चाबी राबड़ी देवी खुद अपने पास रखती हैं। मां अपने घर से खाना भिजवाती हैं। ननद मीसा भारती के बहकावे के कारण ही पति तेजप्रताप से बातचीत बंद है। हालांकि ऐश्वर्या ने इन आरोपों के बीच यह भी कहा था कि वह अपने ससुराल में रहना चाहतीं हैं और अपना रिश्ता बचाना चाहती हैं।
दिनभर के ड्रामे के बाद आखिरकार आधी रात को ऐश्वर्या को ससुराल में एन्ट्री मिल गई। उसके बाद उनके पिता चंद्रिका राय अपने घर लौट गए।
ऐश्वर्या राय की शादी मई 2018 में लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप के साथ हुई थी लेकिन पांच महीने बाद ही नवंबर में तेजप्रताप ने तलाक की अर्जी लगा दी। उसके बाद से दोनों परिवारों की ओर से इनके बीच सुलह कराने के प्रयास अभी तक नाकाम रहे हैं। हालांकि, तेजप्रताप से जब भी इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि वे इस मामले में कुछ सुनना नहीं चाहते हैं और तलाक लेकर रहेंगे।