कश्मीर पर राज करने वाली अंतिम हिंदू रानी ‘कोटा रानी’ पर बनेगी फिल्म
कश्मीर पर राज करने वाली अंतिम हिंदू रानी, कोटा रानी की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर लाई जाएगी। फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर किया-‘रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स (मधु मंटेना) ने कश्मीर पर शासन करने वाली अंतिम हिंदू रानी कोटा रानी के जीवन पर फिल्म की घोषणा की है।’
फैंटम फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया कि ‘आज शायद सबसे प्रासंगिक कहानी है जिसे सभी को जानना चाहिए। रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स को कश्मीर की अंतिम हिंदू रानी पर एक फिल्म की घोषणा करने पर गर्व है।’
रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फिल्म को लेकर ट्वीट किया गया-‘शायद आज सबसे अधिक प्रासंगिक कहानी है जिसे आपको जानना आवश्यक है। कश्मीर की अंतिम हिंदू रानी, कोटा रानी पर एक फिल्म बनाने की घोषणा करने पर गर्व है।’
कश्मीर की 14वीं रानी के बारे में कहा जाता है कि उसने अपनी जमीन को आक्रमणकारियों से बचाकर रखा था। इतना ही नहीं वह एक बहादुर योद्धा थीं। वे एक महान प्रशासक और सक्षम सैन्य रणनीतिकार के रूप में जानी जाती थीं। उनका जीवन बेहद नाटकीय था। कहा जाता है कि वे बेहद खूबसूरत थीं। फिल्म के को-प्रड्यूसर मधु मंटेना ने कहा कि यह ताज्जुब की बात है कि कश्मीर पर शासन करने वाली कोटा रानी के बारे में भारतीयों को कोई जानकारी ही नहीं है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कोटा रानी पर एक उल्लेखनीय फिल्म बनाना है, जो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी। उनके चरित्र में कई रंग है। बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने किस तरह कश्मीर घाटी को आक्रमणकारियों से दूर रखा।