कतर ने अफगानिस्तान से बाहर निकलने के इच्छुक लोगों को सुरक्षित रास्ता देने का तालिबान से आग्रह किया

0

दोहा, 01 सितम्बर (हि.स.)। कतर ने बुधवार को तालिबान से आग्रह किया कि वह अफगानिस्तान छोड़ने के इच्छुक लोगों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करवाएं।

कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने कहा है कि हम तालिबान से लोगों के फ्रीडम ऑफ मूवमेंट पर जोर देते हैं और उम्मीद है कि निकट भविष्य में हवाईअड्डे का संचालन फिर से शुरू होने पर इन प्रतिबद्धताओं को पूरा किया जाएगा। तब अफगानिस्तान छोड़ने या आने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए कोई परेशानी नहीं होगी।

हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि काबुल हवाईअड्डा खराब स्थिति में है, इसके बुनियादी ढांचे का अधिकांश हिस्सा खराब हो गया है या नष्ट हो गया है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के जाने के बाद काबुल हवाईअड्डे का संचालन पूरी तरह तालिबान के नियंत्रण में आ गया है। यहां से हजारों लोग पाकिस्तान और ब्रिटेन की सीमा की ओर बढ़ रहे हैं और पाकिस्तान के खैबर पास बॉर्डर पर हजारों की संख्या में लोग अफगानिस्तान की ओर खड़े हैं। इन लोगों को निकालने को लेकर ब्रिटेन ने तालिबान से बात की है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *