काबुल हवाई अड्डे को फिर से संचालित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं कतर और तुर्की

0

दोहा, 02 सितम्बर (हि.स.)। कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने गुरुवार को जानकारी दी है कि काबुल हवाईअड्डे का संचालन फिर से शुरू करने के लिए कतर तालिबान के साथ बात कर रहा है। तुर्की इसमें तकनीकी सहयोग दे रहा है।

उन्होंने कहा कि हम मिलकर काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसकी शुरुआत होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ अच्छी खबर मिल सकती है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री दोमिनिक राब के साथ आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने यह बात कही।

तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने बताया कि तुर्की में कतर के राजदूत गोक्सू ने वादा किया कि तुर्की अफगानिस्तान को सहयोग देना जारी रखेगा। इससे पहले तालिबान ने यह भी सूचित किया था कि हैबतुल्लाह अखुनजादा तालिबान की सरकार के नए अध्यक्ष होंगे। रिपोर्टों से यह संकेत भी मिले हैं कि इस बार अफगानिस्तान की सरकार में प्रधानमंत्री की नियुक्ति हो सकती है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *