स्वदेश लौटीं पीवी सिंधु, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद मंगलवार को भारत लौंटी। सिंधु का दिल्ली हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सिंधु ने कहा कि मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं। लोगों ने मुझे काफी सहयोग दिया और मेरा उत्साह बढ़ाया। इस दौरान सिंधु ने बैडमिंटन एसोसिएशन सहित सभी लोगों का आभार जताया है और कहा है कि यह बहुत खुशी का पल है।
सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास
पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने रविवार को खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में चीनी खिलाड़ी ही बिंगजिआओ को 21-13, 21-15 से हराया था। सिंधु का ओलंपिक में यह दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
इसी के साथ सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारत की दूसरी खिलाड़ी और पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। इससे पहले पहलवान सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था।