अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग के लिए पुतिन ने ब्रिक्स देशों को सराहा

0

मॉस्को, 18 नवम्बर (हि.स.)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर सहयोग के लिए ब्राजील, रूस, भारत और चीन सहित अन्य ब्रिक्स देशों की सराहना की है।

ब्रिक्स देशों के 12वें समारोह की मेजबानी इस बार रूस ने की है। वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए इससे जुड़कर पुतिन ने कहा कि ब्रिक्स देश आतंकवाद, अवैध ड्रग्स के धंधों और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से लड़ने के लिए आगे बढ़कर सहयोग कर रहे हैं और एकजुट होकर इसके लिए कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश लगातार यूनाइटिड नेशन्स चार्टर और अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन और आदर करते हुए अन्य देशों के साथ रचनात्मक संबंधों को विकसित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। जिससे आंतरिक मामलों और विवादित मुद्दों को सुलझाया जा सके।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *