‘पुतिन ने दिया था अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में हस्तक्षेप का आदेश’

0

रूस में रहे अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक अधिकारी ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ही अमेरिकी चुनाव में दखल का आदेश दिया था।



वाशिंगटन, 10 सितम्बर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्तासीन हुए हैं तब से साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोप लगते रहे हैं। इसकी जांच भी कराई गई है, लेकिन ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है।  इस बीच रूस में रहे अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक अधिकारी ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ही अमेरिकी चुनाव में दखल का आदेश दिया था।

समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स से पूर्व सीआईए अधिकारी ने कहा कि साल 2016 में सीआईए के सभी अधिकारियों के रिकॉर्ड की समीक्षा करने का आदेश दिया गया था। विदित हो कि जिस अधिकारी ने यह दावा किया है, वह रूस में जासूस के रूप में राष्ट्रपति  पुतिन के करीबियों में से एक था  और सीआईए के लिए काम कर रहा था।

इस अधिकारी ने सीआईए को भेजी गई रिपोर्ट में कहा था कि ना केवल साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में, बल्कि साल 2018 में अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनाव में भी रूस ने हस्तक्षेप किया था। सीआईए के अधिकारी ने समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि जब उन्होंने रूस के दखल वाली बात सीआईए को बताई तो उसके बाद उनका करियर खत्म हो गया, क्योंकि बाद में उनसे कोई काम नहीं लिया गया।

विदित हो कि साल 2017 में इस मामले के खुलने के बाद सीआईए के इस अधिकारी को रूस से निकाल दिया गया।दावे के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को फायदा पहुंचाने के लिए दखल के आदेश दिए थे और बाद में ऐसा ही हुआ। डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत मिली और डेमोक्रेट्स हार गए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *