पंजाबी फिल्म ‘शूटर’ पर बैन, 21 फरवरी को रिलीज होने वाली थी फिल्म

0

पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की जिंदगी पर बनी पंजाबी फिल्म ‘शूटर’ को पंजाब मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह के आदेश से बैन कर दिया गया। यह फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। ट्रेलर आने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में आ गई थी। पंजाब के कई संगठन ने इस फिल्म का विरोध कर रहे थे। अब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिल्म पर बैन लगाने का आदेश दिया है। एक समय गैंगस्टर और शार्प शूटर सुक्खा काहलवां का आतंक पंजाब और आस-पास के प्रदेशों में फैला था। वह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान का जाना-माना गैंगस्टर था और जालंधर के गांव काहलवां का रहने वाला था।

साल 2015 में विक्की गौंडर गैंग ने जालंधर-फगवाडा हाइवे पर जब पुलिस कहलवां को जालंधर कोर्ट में पेशी के बाद नाभा जेल वापस लेकर जा रही थी तो रोक कर सुक्खा की हत्या कर दी थी। फिल्म शूटर उसी गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के जीवन पर आधारित है और सरकार का मानना है कि इस फिल्म से हिंसा, जघन्य अपराध, जबरन वसूली, धमकी, गैंगस्टर और गन-कल्चर को बढ़ावा मिलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *