पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आतंकवादी
चंडीगढ़, 16 अगस्त (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने यूके आधारित आतंकवादी संगठन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया। इनके कब्जे से हैंड ग्रेनेड और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। ये दोनों राज्य में बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे लेकिन इससे पहले पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।
डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार कि यह दोनों यूके आधारित आतंकवादी गुरप्रीत सिंह खालसा उर्फ गुरप्रीत के निर्देशों पर काम करते थे। इन दोनों को अमृतसर से गिरफ़्तार किया गया और इनको सरहद पार से भेजे जा रहे हथियारों की खेप को प्राप्त करने का काम सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि यह खेप कुछ दिन पहले अटारी-झबाल रोड के आसपास के सरहदी क्षेत्र में भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि गुरप्रीत सिंह खालसा उर्फ गुरप्रीत लुधियाना के सिंगार बम मामले में भी शामिल था।
डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तानी आईएसआई और विदेशों में स्थित आतंकवादी तत्वों जो आईएसआई के सहयोग से काम कर रहे हैं, की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के मौके या इसके आसपास भारत में हमला करने की योजना सम्बन्धी सूचनाएं मिलने के मद्देनज़र, पंजाब पुलिस ने सरहदों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये गए थे। विशेष सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई थीं और इनकी दिन-रात गश्त में भी विस्तार किया गया था।
डीजीपी के अनुसार 15 और 16 अगस्त की बीच का रात को ऐसे एक नाके पर चेकिंग के दौरान पुलिस थाना घरिंडा, (अमृतसर-ग्रामीण) में अड्डा खालसा के पास तैनात पुलिस कर्मचारी की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। पुलिस ने दोनों में संदिग्ध पाया क्योंकि वह न तो देर रात अपनी मौजूदगी संबंधी बात बता सके और न ही वाहन के मालिक से सम्बन्धित कोई प्रामाणिक दस्तावेज़ पेश कर सके। डीजीपी ने बताया कि पीछे बैठे व्यक्ति अमृतपाल सिंह पुत्र करनैल सिंह की तलाशी लेने के उपरांत उससे 01 पिस्तौल (9एम.एम.), 01 मैगज़ीन और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। मोटरसाइकिल को सुलतानविंड, अमृतसर का सेमी पुत्र रणजिन्दर सिंह चला रहा था।
डीजीपी के अनुसार उनके पास से कुल 2 हैंड ग्रेनेड, 2 पिस्तौल (9एम.एम.), 4 मैगज़ीन और 20 गोली ज़ब्त की गई। उक्त दोनों के विरुद्ध बताया कि आर्मज़ एक्ट 1959 की धारा 25/27 और विस्फोटक पदार्थ (संशोधन) एक्ट 2001 की धारा 3, 4, 5 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 187 तारीख़ 16.8.2021 थाना घरिंडा, अमृतसर में दर्ज की गई है।