पंजाब की एसआईटी बरगाड़ी कांड में सोमवार को करेगी राम रहीम से पूछताछ

0

चंडीगढ़, 07 नवंबर (हि.स.)। साध्वी यौन शोषण, पत्रकार और डेरा मैनेजर हत्याकांड में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सोमवार को पंजाब की एसआईटी बरगाड़ी बेअदबी कांड के मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में राम रहीम के साथ पूछताछ करेगी। हरियाणा जेल विभाग के महानिदेशक ने तीन सदस्यों की टीम को जेल के भीतर जाकर पूछताछ करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

सोमवार को तीन सदस्यों की एसआईटी राम रहीम के साथ जेल में ही पूछताछ करेगी। पंजाब में वर्ष 2015 में बरगाड़ी में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया था। इस मामले में अब तक चार एजेंसियां जांच कर चुकी हैं लेकिन आजतक यह सामने नहीं आया है कि बरगाड़ी कांड का असली दोषी कौन है। बरगाड़ी मामले में फरीदकोट की अदालत ने गुरमीत राम रहीम को पूछताछ के लिए सुनारिया जेल से प्रोडक्शन वारंंट पर पंजाब लाने का आदेश दिया था। बाद में गुरमीत राम रहीम की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने फरीदकोट कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि पंजाब की एसआइटी गुरमीत राम रहीम से सुनारिया जेल में पूछताछ कर सकती है।

पंजाब की एसआईटी ने इस मामले से जुड़े गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से गुरुग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप चोरी करने के केस में राम रहीम के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की हुई है।

पंजाब पुलिस एसआईटी के प्रमुख और आईजी सुरिंदरपाल सिंह परमार ने इस संंबंध में रोहतक के जिला मजिस्ट्रेट को पत्र भेजकर सूचना भेजी थी। इसके बाद डीजीपी जेल ने तीन सदस्यों को गुरमीत राम रहीम के साथ पूछताछ करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

एसआईटी के अनुसार उनसे डेरा के राष्ट्रीय कमेटी के तीन सदस्यों की भूमिका के बारे भी पूछताछ की जाएगी, जिन्हें बेअदबी के तीनों केसों में चार्जशीट किया गया है। उन्हें फरीदकोट अदालत ने भगोड़ा करार दिया है। इस मामले में हाई कोर्ट में 12 नवंबर को सुनवाई होनी है, जिसके चलते एसआइटी ने पूछताछ के लिए आठ नवंबर तय किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *