सरकारी स्टेनगन से चली गोलियों से पंजाब पुलिस के एएसआई की मौत

0

फतेहाबाद, 10 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी के दौरान जाखल के साथ लगती हरियाणा-पंजाब सीमा पर स्थित कड़ैल नाका पर ड्यूटी पर तैनात पंजाब पुलिस के एक एएसआई की संदिग्ध हालात में गोलियां लगने से मौत हो गई। मृतक की स्टेनगन से पांच गोलियां चलीं। ऐसे में सवाल उठता है कि मृतक ने गोलियां स्वयं दागकर आत्महत्या की है या फिर अचानक से गोलियां चलने से उसकी मृत्यु हो गई। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस के आला अफसरों के मुताबिक स्टेनगन से गोलियां चलने से यह हादसा हुआ है।

फिलहाल, घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गोली की आवाज सुनकर सभी कर्मचारी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई। मूनक के पुलिस उपाधीक्षक व थानाध्यक्ष, जाखल थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे।

डीएसपी बूटा सिंह गिल ने बताया कि यह एक हादसा प्रतीत होता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप गर्ग को अवगत करा दिया गया है। पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही हैं। एएसआई कृष्ण देव (50) निवासी सेखुवास, लहरागागा पहले महला चौक थाना में तैनात था। वहां से उन्हें कोरोना वायरस ड्यूटी के संबंध में बीते दिनों स्थानांतरित कर खनौरी थाना में लगाया गया था। खनौरी थाना से बीते दिन ही उसे पंजाब के संगरूर जिला में मूनक थाना में स्थानांतरण किया गया था। बुधवार को एएसआई कृष्ण देव मूनक थाना के अंतर्गत हरियाणा-पंजाब की सीमा के साथ लगते जाखल कड़ैल नाका पर तैनात था।

बुधवार सुबह करीब सात बजे ऑन ड्यूटी कृष्ण देव की सर्विस स्टेनगन में लोड पांच गोलियां चली हैं। गोलियां उसके मुंह के निचले हिस्से से चलकर सिर की तरफ गई। गोली की आवाज सुनकर मुलाजिम साथी मौके पर पहुंचे तो देखा कि ड्यूटी स्थल के समीप एक बागल में कृष्ण देव का खून से लथपथ शव पड़ा था। थानाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि मृतक कृष्ण देव के भाई लक्ष्मण सिंह के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए मृतक का शव पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सौंप दिया गया है। आगे की जांच-पड़ताल जारी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *