चंडीगढ़, 08 फरवरी (हि.स.)। पंजाब के सीमावर्ती तरनतारन जिले में शनिवार की शाम निकाले जा रहे नगर कीर्तन के दौरान पटाखों से भरी ट्राली में धमाका होने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि एक दर्जन के करीब घायल हो गये। धमाका इतना तेज था कि ट्राली के परखच्चे उड़ गए। घायलों को तरनतारन व अमृतसर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार बाबा दीप सिंंह के जन्मदिवस को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था। नगर कीर्तन गांव पौहविंड से गुरुद्वारा टाहला साहिब लिए रवाना हुआ ही था। इस नगर कीतर्न के आगे-आगे एक ट्राली चल रही थी जिसमें भारी मात्रा में पटाखे तथा पोटाश रखी हुई थी। बताया जाता है कि नगर कीर्तन जैसे ही गांव डोलेके के पास पहुंचा तो युवाओं द्वारा चलाए जा रहे पटाखों की चिंगारी इस ट्राली में गिर गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि लोहे की ट्राली के टुकड़े दूर-दूर तक बिखर गए।
नगर कीर्तन में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने के कारण धमाके के साथ ही लोगों में भगदड़ मच गई और नगर कीर्तन में शामिल कई बजुर्ग व बच्चे इस भीड़ की चपेट में आने से घायल हो गए। धमाके में ट्राली में सवार एक नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन घायलों को तरनतारन के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण अमृतसर रैफर कर दिया गया। तरनतारन के एसपी डी जगजीत सिंह वालिया के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमाका पटाखों के कारण हुआ है। अभी तक एक व्यक्ति की मृत्यु होने व करीब दस लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।