पंजाब के सीएम की पत्नी के खाते से पैसा उड़ाने वाले अपराधी को लिया ट्रांजिट रिमांड पर

0

सांसद श्रीमति कौर के खाते से पैसों की  निकासी के बाद संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी गई थी।



जामताड़ा (झारखण्ड ) 07 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से 23 लाख रूपया उड़ाने वाले जिला के करमाटॉड़ थाना क्षेत्र अर्न्तगत फोफनाद गॉव  निवासी अताउल अंसारी पिता सिराजउद्धीन अंसारी को पंजाब पुलिस अपने साथ पटियाला ले गई है ।
हार्ड कोर साईबर अपराधी अताउल अंसारी  ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर संसद  सत्र के दरम्यान सासंद परनीत कौर को उनके सासंद मद की राशि उनके बैेंक एकाउंट में डालने की बात कहकर धौखे से ओटीपी नम्बर एवं पासवर्ड ज्ञात कर रकम उड़ा ली थी । हलॉंकि सांसद श्रीमति कौर के खाते से पैसों की  निकासी के बाद संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी गई थी। बाद में पंजाब की पटियाला पुलिस ने जामताड़ा एसपी अंषुमन कुमार को उक्त फ्रॉड के विषय में जानकारी दे दी थी। इसे लेकर विगत तीन अगस्त को जामताड़ा पुलिस ने अताउल अंसारी को गिरप्तार कर जामताड़ा साईबर थाना ने मामला दर्ज कर जामताड़ा जेल न्यायालय के माध्यम से भेज दिया था।
वहीं पंजाब पुलिस को उक्त साईबर अपराधी की गिरप्तारी के सूचना मिलने  के बाद मंगलवार को पटियाला पुलिस ने संबंधित न्यायालय में गिरफ्तार अपराधी अताउल के ट्रांजिट रिमांड को लेकर आवेदन दिया था। इसे लेकर मंगलवार को देर रात कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आरापी अताउल को पंजाब पुलिस अपने साथ पटियाला ले गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *