कोरोना : पंजाब में शुक्रवार रात से बस, ऑटो समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होगा

0

दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं रद्द, बीस से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी



चंडीगढ़, 19 मार्च (हि.स.)। पंजाब में कोरोना के संदिगध मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद करने तथा बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान कर दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा गठित मंत्री समूह की बैठक के बाद गुरुवार को चंडीगढ़ सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने बताया कि पंजाब में लगातार संदिगध रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए सरकार ने फैसला लिया है कि शुक्रवार रात 12 बजे के बाद से पंजाब में सरकारी तथा निजी बसों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। यही नहीं शुक्रवार के बाद पंजाब में ऑटो रिक्शा, टैम्पो आदि समेत तमाम पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम बंद रहेगा।
ब्रह्म मोहिंद्रा ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में चल रही दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है। यह परीक्षाएं 31 मार्च तक रद्द रहेंगी। उन्होंने बताया कि रद्द होने वाली परीक्षाओं को अब सीबीएसई के पैट्रन पर करवाया जाएगा। सीबीएसई द्वारा जब परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा तभी पंजाब सरकार द्वारा बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
पंजाब के सभी जिला उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों को जिला मुख्यालय न छोडऩे के निर्देश देते हुए कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने कहा कि पहले पंजाब सरकार ने एक स्थान पर किसी भी कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगाई थी। इसका रिव्यू करने के बाद यह सीमा 20 लोगों तक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अगर कहीं भी बीस से अधिक लोग जमा होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों तथा उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर यह सुनिश्चि करें कि कोई भी मैरिज पैलेस, शॉपिंग मॉल, कोचिंग सेंटर, होटल या अन्य भीड़ भाड़ वाला संस्थान खुला  न हो।
कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश के लोगों को किसी भी काम के लिए सरकारी दफ्तरों में न जाने की अपील करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह दफ्तरों में पब्लिक डिलिंग को कम करें। जहां तक हो सके लोगों की समस्याओं का समाधान ऑन लाइन या फोन आदि पर ही करें।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *