वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिकल के साथ किया करार ग्लोबल स्पोर्ट्स ब्रांड पूमा ने
नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। ग्लोबल स्पोर्ट्स ब्रांड पूमा ने वॉशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिकल के साथ करार किया है। इस करार के साथ ही पडिकल और सुंदर भारतीय कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल, महिला राष्ट्रीय क्रिकेटर सुषमा वर्मा और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट के भविष्य वॉशिंगटन और देवदत्त ने प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंटों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में सुंदर के हरफनमौला प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला जीतने में मदद की।
वहीं, पिछले साल अपने पदार्पण आईपीएल सीज़न में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले देवदत्त ‘सीज़न की खोज’ के रूप में उभरे।
अभिषेक गांगुली, प्रबंध निदेशक (पूमा इंडिया और दक्षिण पूर्व एशिया) ने कहा,”हम भारत में नए जमाने के क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वॉशिंगटन और देवदत्त ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक अलग मुकाम हासिल किया है। हम भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर करने के लिए युवा एथलीटों के साथ, जमीनी स्तर पर भी भागीदारी जारी रखेंगे।”
करार पर सुंदर ने कहा, “पूमा जैसे एक ब्रांड के साथ जुड़ने पर बहुत अच्छा लगता है। पूमा के साथ दुनिया के कुछ महानतम एथलीट हैं। कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल को करीब से देखने से मुझे ब्रांड की गहरी जानकारी मिली है। मैं भारत मे पूमा के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”
वहीं, पडिकल ने कहा,”मैं पूमा के साथ जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह ब्रांड दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों से जुड़ा हुआ है और मैं उस विरासत का हिस्सा बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पूमा जैसे वैश्विक स्पोर्ट्स ब्रांड के साथ साझेदारी वास्तव मेरे जैसे युवा एथलीटों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। मैं ब्रांड के साथ दीर्घकालिक सहयोग की उम्मीद कर रहा हूं।”
सुंदर और देवदत्त वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में कोहली की अगुवाई वाली आईपीएल टीम, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा हैं। आरसीबी ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपने सभी तीन मैच जीते हैं।