गाजियाबाद : मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

0

कोतवाली एवं विजय नगर क्षेत्रों में हुई मुठभेड़



गाजियाबाद, 27 जुलाई (हि.स.)। गाजियाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात हुई मुठभेड़ में दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ कके दौरान दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान चिपयाना फाटक पर स्कूटी पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। इस पर संदिग्ध व्यक्ति ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने लगा और पुलिस पर गोली भी चलाई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश सन्नी पुत्र धर्मपाल निवासी शामली घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दिल्ली में हुई लूट में प्रयुक्त स्कूटी, एक तमंचा 315 बोर मय दो खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ जनपद गाजियाबाद/मेरठ/गौतमबुद्ध नगर/हरियाणा से लूट/हत्या/चोरी के लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं।
इसके अलावा शुक्रवार देर रात ही विजय नगर पुलिस ने पीएनटी ग्रुप के सामने सिद्धार्थ बिहार के पास चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी में बैठे दो संदिग्ध युवकों को रोका लेकिन वो भागने लगे। इस दौरान युवकों ने पुलिस पर गोली भी चलाई। इस पर जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने बदमाश आकिल पुत्र प्रकाश निवासी गौतमबुद्ध नगर को पकड़ लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूट की एक बोलेरो गाड़ी, छह लाख रुपये का चोरी का माल,  एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस बरामद हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *