दिल्ली : पुल प्रह्लादपुर इलाके में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर
नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाका सोमवार तड़के गोलियां की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअस्ल यूपी के नामी बदमाश व उसके साथी से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से करीब 30 राउंड गोलियां चली। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को मार गिराया। बदमाशों की पहचान राजा पहलवान उर्फ रफीक उर्फ कुरैशी और रमेश उर्फ राजू उर्फ बहादुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पिस्टल, 69 कारतूस के अलावा कई खोखे, चोरी की एक बाइक व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक 12 फरवरी को बदमाशों ने करावल नगर इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर गोलियां बरसा दी थीं। हमले में दो पुलिसकर्मी समेत तीन लोग जख्मी हो गए थे। यहां हमला करने के बाद आरोपियों ने लोनी, गाजियाबाद में सलमान नामक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। दोनों हत्या की आधा दर्जन से अधिक वारदातों में शामिल रहने के अलावा लूटपाट, चोरी, जानलेवा हमला करने जैसे कई वारदातों में शामिल रहे थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त पीएस कुशवाहा ने बताया कि तड़के उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश राजा व उसका साथी रमेश पुल-प्रह्लादपुर इलाके में आने वाले हैं। बदमाश ओखला मंडी के पास मां आनंदमयी मार्ग पर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देंगे। फौरन एसीपी ललित मोहन नेगी, ह्दय भूषण, इंस्पेक्टर सुनील राजैन, रविंदर जोशी व विनोद और अन्यों की टीम ने छानबीन शुरू कर दी। इस बीच सुबह 5.15 पल्सर बाइक पर सवार दोनों बदमाशों को पुलिस ने आता देखकर सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन आरोपियों ने फौरन पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। गोलियां पुलिस की जिप्सी व चार पुलिसकर्मियों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से करीब ३० राउंड गोलियां चली, जिसमें दोनों बदमाश राजा व रमेश बुरी तरह घायल हो गए। फौरन पुलिस टीम दोनों बदमाशों को लेकर एम्स ट्रामा सेंटर पहुंची, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजा पहलवान परिवार के साथ विकासकुंज, इंदिरापुरी लोनी, गाजियाबाद में रहता था। वहीं रमेश महालक्ष्मी एंक्लेव, शिव विहार करावल नगर में रहता था।
आरोपितों के पास से बरामद हथियार
1–एक पिस्टल 9 एमएम व दो कारतूस रमेश उर्फ बहादुर के पास से बरामद।
2–एक पिस्टल .30 बोर व कारतूस राजा पहलवान के पास से बरामद
3–एक बैग उसमें एक पिस्टल .32 बोर व आठ कारतूस बरामद।
4–चार पाउच बरामद, उसमें मिले कारतूस
. 7.62 बोर के 35 कारतूस
. 7.65 बोर के 10 कारतूस
. 9 एमएम के 7 कारतूस
. एक पैकेट में अलग 7.62 बोर के कारतूस
. एक अलग मैगजीन इसमें 9 एमएम के चार कारतूस
. एक चोरी की बाइक जो नंद नगरी के सुंदर नगरी इलाके से चोरी की गई थी।
हाल में राजा पहलवान और रमेश उर्फ राजू के कुछ मामले
12 फरवरी को राजा पहलवान, रमेश व इनके साथियों ने करावल नगर के प्रेम नगर में प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार त्यागी के दफ्तर पर गोलियां बरसा दी थीं। उस समय मुकेश के दफ्तर में सोनिया विहार थाने का एएसआई भगवत और सिपाही पवन शादी का कार्ड देने आए थे। गोली लगने से वह भी जख्मी हो गए थे। वारदात रात करीब 8.40 बजे हुई थी। इसके बाद रात करीब 9.20 बजे आरोपियों लोनी में सलमान नामक युवक को घर से बुलाकर उसकी पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। दूसरी ओर करावल नगर में पिछले साल दोनों बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर किशोर उर्फ लंगड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद इन लोगों ने करावल नगर में ही जावेद उर्फ फाइटर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजा ने 2014और 2015 में भी दो युवकों की हत्या की थी। 2015 में वह लोनी थाने में गैंगस्टर एक्ट में भी बंद हुआ था। राजा के खिलाफ फिलहाल सात अपराधिक मामलों का पता चला है, जबकि रमेश के खिलाफ छह मामले दर्ज होने का पता चला है।