नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (एआईएफएफ) भारत की पूर्व दिग्गज महिला धावक पीटी उषा को एआईएफएफ वेटरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित करेगा।
पीटी उषा ने खुद गुरुवार को ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने ट्वीटर पर आईएएफ के सीईओ जॉन रिजोन के द्वारा भेजे गए पत्र को पोस्ट करते हुए लिखा, “वर्ल्ड एथलेटिक्स की लंबी और मेधावी सेवा के लिए वेटरन पिन! इस अतुल्य सम्मान के लिए धन्यवाद।”
बता दें कि उषा को 24 सितंबर को कतर में होने वाली आईएएएफ की 52वीं कांग्रेस में आने का निमंत्रण दिया गया है। उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उषा को 1983 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद वर्ष 1985 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार दिया गया।