नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (हि.स.)। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी पीएसए के पर्यवेक्षी बोर्ड ने फिएट क्रिसलर के साथ प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी। इस विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता होगी।
इस सौदे के बाद 50 अरब डॉलर की नई इकाई का निर्माण होगा। इटली में कहा गया है कि फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स का निदेशक मंडल अपनी अनुमति देने के लिए बाद में बैठक करेगा। कहा जा रहा है कि विलय के बाद बनाने वाली इकाई के निदेशक मंडल में 11 सदस्य होंगे। इसमें छह सदस्य पीएसए समूह और पांच सदस्य फिएट-क्रिसलर के होंगे।
यह नई कंपनी 4,00,000 से अधिक लोगों को रोजगार देगी। दोनों कंपनियों के विलय के बाद फिएट, अल्फा रोमियो, क्रिस्लर, सिट्रॉएन, डॉज, डीएस, जीप, लांसिया, मसेराती, ओपल, प्यूजो और वॉक्सहॉल जैसे कार ब्रांड एक कंपनी के तहत आ जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पीएसए प्यूजो, सिट्रॉएन, डीएस, ओपल और वैयूक्सहॉल ब्रांडों के तहत बेचे जाने वाले ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिलों का फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय निर्माता है। प्यूजो का सबसे बड़ा पीएसए ब्रांड है। पीएसए यूरोनेक्स्ट पेरिस स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है और सीएसी 40 इंडेक्स का एक घटक है।