वाराणसी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के विभिन्न संकायों में चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर छात्रों का एक वर्ग और अभ्यर्थी नाराज हैं।
भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाकर सोमवार को छात्रों के एक गुट के साथ अभ्यथियों ने कुलपति आवास के सामने होलकर भवन का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। ओबीसी संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने आरोप लगाया कि बीएचयू में जातिवाद का खेल चल रहा है। अनारक्षित पदों के लिए एससी-एसटी, ओबीसी के आवेदकों को अयोग्य बताया जा रहा है।
नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमिता बरतने का आरोप लगाकर छात्रों ने कहा कि इंटरव्यू के लिए उन अभ्यर्थियों को अयोग्य करार दे दिया गया जिन्होंने अपने संवर्ग (एससी, एसटी या ओबीसी) से नेट क्वालीफाई किया है। जबकि यूजीसी के नियमानुसार ऐसा कहीं नहीं है। छात्रों ने कहा कि परफार्मिंग आर्ट विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर ऐसा ही किया गया। छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी पर चीफ प्रॉक्टर होलकर हाउस पहुंचे। उनके समझाने-बुझाने के बाद भी छात्र साक्षात्कार रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं।