वाशिंगटन, 22 जुलाई (हि.स.)। वाशिंगटन डीसी में रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की एक सभा में कुछ प्रवासी बलोच समर्थकों ने नारेबाजी की। इससे इमरान खान और उनके साथ बैठे विदेश मंत्री हतप्रभ रह गए। विरोध कर रहे बलोच समर्थक बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग कर रहे थे।
इमरान खान एक कम्युनिटी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तभी कुछ लोग बलूचिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। इस पर प्रवासी पाकिस्तान के लोगों ने बलोच प्रदर्शनकारियों को धक्का देकर बाहर निकालने की कोशिश की। तब तक स्थानीय पुलिस ने बीच-बचाव किया और प्रदर्शनकारियों को हॉल से बाहर किया।
बलोच समर्थक नारे लगा रहे थे कि उन पर पाकिस्तानी सेना जुल्म ढा रही है। उनके सैकड़ों लोगों को घर से उठाकर कहीं बाहर भेज दिया गया हैं। उन्हें न्याय चाहिए।