ईडी ने बसपा के पूर्व एमएलसी की 74 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की

0

लखनऊ, 30 अक्टूबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व एमएलसी मो. इकबाल के नाम देहरादून में 74 करोड़ रुपये की जमीन को जब्त किया है।

ईडी लखनऊ के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सहारनपुर के पूर्व बसपा एमएलसी इकबाल और उनके अन्य करीबियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने अचल संपत्ति कुर्क करने के लिये धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक अस्थायी कुर्की का आदेश दिया था।

उनके मुताबिक जांच में यह पाया गया कि मो. इकबाल और उनके परिवार के सदस्यों ने वर्ष 2015 में कम्पनी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी और सहारनपुर में बीएसएस एसोसिएट्स के नाम पर जमीन ली थी। उन्होंने और उनके करीबियों के अकाउंट में बड़ी मात्रा में नकदी जमा हुई थी। बाद में ग्लोकल इंडिया इंडस्ट्रीज खाते में स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं, इस इंडस्ट्री की ओर से बीएसएस एसोसिएटस के शेयरों को खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया। इस दौरान मोहम्मद इकबाल ने धोखाधड़ी करके देहरादून में करोड़ो की सम्पत्ति खरीदी थी।

पूर्व एमएलसी ने नम्रता मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड व गिरियाशो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड नाम की बोगस कंपनियां अपने व परिजनों के नाम पर खोली थीं। इन बोगस कंपनियों के माध्यम से चीनी मिलों की खरीद में शामिल हुए थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *