नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.) । रूस में कोरोना वैक्सीन बनने की खबर से भारत में भी वैक्सीन की खरीद को लेकर हलचल तेज हो चली है। रूस सहित दूसरे देशों में वैक्सीन बनने की सूरत में भारत में वैक्सीन लाने व उसके वितरण को लेकर बुधवार को विशेषज्ञ समिति की अहम बैठक होने जा रही है। नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिन कोरोना टीके की खरीद व प्रबंधन के क्रियान्वयन और नैतिक पहलुओं पर विचार करने के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति बुधवार को बैठक करेगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि टीका प्रबंधन पर बनी समिति राज्य सरकारों एवं टीका निर्माताओं समेत सभी हितधारकों के साथ काम करेगी। यह समिति टीका विकसित होने के बाद उसके प्रबंधन, वितरण और कोल्ड चेन क्रियान्वयन और टीका देने वाले लोगों को प्रशिक्षित करने को प्राथमिकता देने के पहलुओं पर रणनीति तैयार करेगी। इसके साथ विदेशों में बन रहे टीकों को भारत मंगवाए जाने पर भी विचार करेगी। हालांकि स्वास्थ्य सचिव ने रूस में तैयार टीके को भारत लाने के सवाल पर साफ साफ कुछ नहीं कहा लेकिन टीके के मुद्दे के सभी पहलुओं पर विचार करने पर जोर जरूर दिया। राजेश भूषण ने कहा कि बुधवार को विशेषज्ञों की टीम बैठेगी, जो सभी पहलुओं पर निर्णय लेगी।