सिमरिया की विरासत को समृद्ध करने के लिए एक सौ करोड़ की मिल गई स्वीकृति : गिरिराज सिंह

0

बेगूसराय, 23 अक्टूबर (हि.स.)।केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सिमरिया गंगा घाट का हरिद्वार के हर की पौड़ी के तर्ज पर विकास किया जाएगा। जानकी पौड़ी निर्माण के लिए क्रमबद्ध प्रक्रिया शुरू हो गई है।

नमामि गंगे समेत अन्य योजनाओं से करीब एक सौ करोड़ रुपये की स्वीकृति हो चुकी है। शनिवार को बरौनी रिफाइनरी गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में गिरिराज सिंह ने कहा कि सिमरिया केवल गंगा घाट नहीं, प्राचीन काल से सांस्कृतिक धरोहर है, यहां राजा जनक और महाकवि विद्यापति आ चुके हैं।

कल्पवास लंबे समय से होता रहा है, लेकिन कोरोना के कारण इस बार भी वहां कल्पवास पर रोक लगाई गई थी। आरती के क्रम में संतों द्वारा इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने बेगूसराय के डीएम और पटना के अधिकारियों से बातचीत किया। इसके बाद कल्पवास की स्वीकृति दी गई है, सिमरिया में कल्पवास संक्रांति से संक्रांति या पूर्णिमा से पूर्णिमा तक लगता है। नोटिफिकेशन में विलंब हुआ, जिसके कारण कल्पवासी नहीं पहुंच पाए हैं। सिमरिया गंगा घाट अंधेरे का अमावस्या बन गया है, इसके लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर से बात हुई है।

बीहट नगर के कार्यपालक पदाधिकारी ने आउटसोर्सिंग के आधार पर रोशनी की व्यवस्था करने की बातें कही है। लेकिन लगता है कि आउटसोर्सिंग पर सिमरिया घाट में नहीं, वह अपने घर में रोशनी करने की व्यवस्था कर रहे हैं। प्रशासन सिमरिया के विरासत को बचाए, इसके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को कायम रखे। सिमरिया के विकास के लिए सरकार के साथ-साथ बरौनी खाद कारखाना और एनटीपीसी से भी सीएसआर योजना के तहत काम करने की प्रक्रिया चल रही है। सिमरिया के विकास पर पटना में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की मौजूदगी में बैठक हुई है। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई तथा इस पर क्रमबद्ध प्रक्रिया से कार्यारंभ की कार्रवाई चल रही है।

गिरिराज सिंह ने सीवरेज और नल जल योजना के नाम पर बेगूसराय शहर की दुर्दशा पर भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जब से बेगूसराय के सांसद बने हैं, शहर की व्यवस्था नारकीय बनी हुई है। नगर विकास मंत्री और प्रधान सचिव को कहा गया है कि बुडको काम नहीं करता है तो दूसरे एजेंसी को से काम कराएं, लेकिन शहर की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। बीएमपी से राजापुर जाने वाली सड़क वर्षों से विवादित है, इसके लिए सभी लोगों को पहल करनी चाहिए, समाज सकारात्मक सोच के साथ आगे आएं। डीएम, एसपी, बीएमपी के कमांडेंट और रिफाइनरी के ईडी के साथ बैठक कर जल्द ही विवाद को सुलझा कर लिया जाएगा। बरौनी रिफाइनरी द्वारा हर हर महादेव चौक से डीएवी होतेे हुए बीएमपी जाने वाली सड़क को दुरुस्त करने का प्रयास शुरू किया गया। लेकिन कुछ लोगों ने कार्य करवा रहे इंजीनियर के साथ मारपीट जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम दिया है, यह गलत है, विकास में बाधक नहीं बने। बरौनी में निर्माणाधीन खाद कारखाना प्रबंधन को डीडीसी के साथ बैठक कर किलोमीटर के एरिया में ग्रीन एनर्जी डेवलप में स्वयंं सहायता समूह को शामिल को करने तथा नीम एवं सहजन केे पौधा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, सुमित सन्नी, मृत्युंजय कुमार वीरेश भी उपस्थित थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *